छत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे-स्टेशन पर युवक की गला रेतकर हत्या: दो नाबालिगों ने चाकू से गले-सीने पर किया वार, इनमें एक लड़की भी; देर से पहुंची GRP

रायपुर के रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है। युवक के गले और सीने पर वार किया गया है। इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था, जिसे लेकर हत्या की गई है। वहीं वारदात के बाद आधे घंटे तक जमीन पर लहूलुहान पड़ा युवक दर्द से तड़पता रहा, जिसके बाद जीआरपी पहुंची।

जीआरपी थाना प्रभारी जीएस राजपूत के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है। प्लेटफार्म नंबर एक के पास एटीएम के सामने कुछ लोगों के विवाद की सूचना मिली। जीआरपी ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर एक युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। आसपास खून बिखरा हुआ था। युवक रोमत जांगड़े उर्फ सलमान की मौत हो चुकी थी।

यह पूरी घटना मंगलवार रात 9 बजे के करीब की है।

यह पूरी घटना मंगलवार रात 9 बजे के करीब की है।

धक्का मुक्की के बाद मारपीट

बताया जा रहा है कि रिजर्वेशन बिल्डिंग की ओर से एक नाबालिग युवक और लड़की सलमान के पीछे दौड़ते हुए आए। फिर दोनों सलमान के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। तभी उन्होंने धक्का मुक्की करके मारपीट शुरू कर दी।

सलमान ने जब दोनों को रोकने की कोशिश की तो लड़की और युवक ने चाकू निकाल लिया। दोनों ने सलमान के जांघ और पेट पर वार किया। इसके बाद उन्होंने सलमान का गला रेत दिया। गले पर चाकू पड़ते ही तेजी से खून बहने लगा और सलमान जमीन पर गिर गया। वह दर्द में तड़पने लगा।

रेलवे स्टेशन के इसी जगह पर मर्डर हुआ था।

रेलवे स्टेशन के इसी जगह पर मर्डर हुआ था।

काफी देर से चल रही थी लड़ाई

बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग नशे में थे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन, इनके बीच काफी देर से लड़ाई चल रही थी। इस दौरान जीआरपी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। घटना के बाद लहूलुहान हालात में सलमान काफी देर तक जमीन पर पड़ा रहा, फिर उसकी मौत हो गई। करीब आधे घंटे बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब लाश को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया।

जीआरपी ने मौके में जाकर देखा तो सलमान लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था।

जीआरपी ने मौके में जाकर देखा तो सलमान लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था।

नशेड़ियों का अड्डा है रेलवे स्टेशन

रायपुर रेलवे स्टेशन में अक्सर प्लेटफार्म और पार्किंग एरिया में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह कई बार दुकानदारों, रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हैं। इसके बावजूद जीआरपी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है।

उरला में युवक की हत्या

बीरगांव स्थित शुक्रवारी बाजार के पास बुधवार रात मठपारा बिरगांव के रहने वाले नारायण देवांगन (19) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उसके एक परिचित के नाबालिग ने किया है। बताया जा रहा है कि उससे पुरानी रंजिश को लेकर था विवाद था। नाबालिग और नारायण के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button