Breaking News

सेहतनामा- दुनिया की 60% महिलाओं को वैरिकोज वेन्स की समस्या: पैरों में उभर आती हैं नीली नसें, इसका कारण और इलाज क्या है

क्या आपने कभी अपने पैरों में नीले या बैंगनी रंग की टेढ़ी-मेढ़ी उभरी हुई नसें देखी हैं? यह एक हेल्थ कंडीशन है, जिसके कारण ये नसें इस तरह उभरी हुई दिखने लगती हैं। इसे वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins) कहते हैं।

वैरिकोज वेन्स का मतलब है कि हार्ट तक खून पहुंचाने वाली नसों में सूजन आ गई है। इन नसों की वॉल्स कमजोर हो गई हैं और उनके वॉल्व ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इस कारण जो खून दिल की तरफ जाना चाहिए, वो वापस लौट रहा है और नसों में ही कहीं जमा हो रहा है। आमतौर पर यह समस्या शरीर के निचले हिस्से में होती है। यही कारण है कि पैरों और टखनों पर नीले और बैंगनी रंग के उभार दिखाई देने लगते हैं।

हमारे शरीर में खून की आवाजाही के लिए दो तरह की रक्त वाहिकाएं– धमनियां और शिराएं काम करती हैं। धमनियां खून को हार्ट से शरीर के सभी अंगों तक लेकर जाती हैं, जबकि शिराएं खून को बाकी अंगों से वापस हार्ट तक लेकर आती हैं।

वैरिकोज वेन्स कंडीशन पैदा होने पर पैरों में काले रंग के चकत्ते पड़ सकते हैं। घाव हो सकते हैं, उनसे खून बहने की समस्या हो सकती है। यह दर्द और सूजन का भी कारण बन सकता है।

इसलिए आज ‘सेहतनामा’ में वैरिकोज वेन्स के बारे में बात करेंगे। साथ ही जानेंगे कि-

  • वैरिकोज वेन्स और स्पाइडर वेन्स में क्या अंतर है?
  • वैरिकोज वेन्स से किस तरह का जोखिम होता है?
  • इसके लक्षण और कारण क्या हैं?
  • इसका इलाज क्या है?

40 से 60% महिलाओं को वैरिकोज वेन्स की समस्या

साइंस जर्नल ‘स्प्रिंगर लिंक’ में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक पूरी दुनिया में 40% से 60% महिलाओं को वैरिकोज वेन्स की समस्या होती है। जबकि तकरीबन 15% से 30% पुरुष इस कंडीशन से प्रभावित होते हैं।

वैरिकोज वेन्स क्या है

वैरिकोज वेन्स को ऐसे समझिए कि नसें सूज गई हैं। इनके वॉल्व खराब हो गए हैं। इस कारण ऐसी कंडीशन बनती है कि नसें सूजी हुई और उभार लिए दिखने लगती हैं। इससे प्रभावित शख्स के पैरों की स्किन काली पड़ सकती है। इनमें दर्द या खुजली का एहसास भी हो सकता है।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button