छत्तीसगढ़

छग प्रशिक्षित संघ ने सीएम से किया मुलाकात

राजनांदगांव/ छग प्रशिक्षित संघ ने सीएम से मुलाकात किया पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय में कार्य करने वाले प्रशिक्षित गोसेवक प्रायवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री संघ के सदस्य ने 21 जुलाई को पाटेश्वर धाम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य मुलाकात कर गौमाता का प्रतीक चिन्ह और मांग पत्र देकर भेट किया गया फलस्वरूप मुख्यमंत्री जी ने हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया इसी क्रम में राजनांदगांव के सांसद श्री संतोष पांडे जी का पाटेश्वर धाम में मुलाकात किया गया और मांगपत्र को दिया गया और उन्होंने भी कहा कि आप लोग जो गोमाता की सेवा करके पुण्य का काम कर रहे है सरकार को आपकी मांगो को अवगत कराया जाएगा इस मुलाकात में पाटेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी श्री जयेश ठाकुर भी उपस्थित थे । इस सभी कार्यों में पाटेश्वर धाम के प्रमुख और छग गौसेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बालक दास जी महाराज की कृपा से संभव हो सका । और उसी तारतम्य में महाराज जी ने मुख्यमंत्री को हमारे मांगो के बारे में स्वतः अवगत कराया और शीघ्र ही मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता कराने के लिए आश्वस्त किया । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से विभिन्न जिलों से गौमाता के सेवक प्रतिनिधि आए हुए थे जिनमे जिला रायपुर से प्रमुख चंद्रशेखर सिंह राजपूत भूषण देवांगन रूपेंद्र साहू बालोद से किशोर कुमार साहू मुकेश साहू धमतरी से तिजेंद्र कुमार साहू राजनांदगांव से पूनम वर्मा धर्मेश साहू ओंकार साहू मुंगेली से पुष्पकांत शर्मा धनलाल मिरी ज्वालाप्रसाद साहू नारायण यादव रायगढ़ से यूवराज चौधरी जांजगीर चांपा से प्रेमलाल दिनकर शिव कश्यप बेमेतरा से किशोर पांडे गोपेश वर्मा इत्यादि जिला के प्रमुख ने आकर मुलाकात किया गया । संघ के कार्यकर्ता ने बताया कि आज 25 वर्ष हो गया है और हमारी जो जो समस्या है उन्हे सरकार अभी तक ध्यान नहीं दे पा रहे है। पिछली कांग्रेस के शासन में भी कुछ नहीं हो पाया और आज भाजपा के सरकार में हम सभी को बहुत विश्वास है। हम लोगो को कार्याधारित मानदेय मिलता है वो भी हर माह प्राप्त नही हो पाता है कई बार सालो लग जाता है जिससे परिवार को पालन पोषण में दिक्कत आ रहा है आज छग पशुधन विकास विभाग के प्रायः सभी प्रकार का कार्य करते है जिनमे कृत्रिम गर्भाधान करके भारतीय नस्ल का बढ़ावा बधियाकरन टीकाकरण पशु शिविर मे सहयोग पशु सर्वे संगणना गोठानो में कार्य साथ ही हराचारा और खानपान की जानकारी पशुओं के कान में टैगिंग करना । आज कार्य करने वाले का बीमा भी नही हो पाना जिससे कई कार्यकर्ता विभाग का कार्य करते हुए मृत हो गए है जिन्हे शासन से या विभाग से कोई भी प्रकार की राहत राशि नही मिलता है जो बड़ी ही चिंता की बात है । आज गौमाता की सेवा करके कई कार्यकर्ता का उम्र पार हो रहा है और निराश हो रहे है और अन्यत्र कार्य करने को मजबूर हो रहे है । हम सभी का मांग है कि कार्य आधारित मानदेय को बंद करके एक निश्चित मासिक मानदेय और विभाग में संविलियन हो । तभी गौमाता की सेवा करने वालो को खुशी मिलेगी ।
अंत में आभार व्यक्त करते हुए जिला रायपुर से आए चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने कहा कि आज पाटेश्वर जामड़ी धाम के संचालक और छग गौसेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बाल्योगेश्वर बालक दास जी महाराज के माध्यम से मुलाकात करवाने में विशेष सहयोग रहा । संघ ने महाराज जी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा और हम लोगो के लिए महाराज जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे ।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button