पुलिस के साथ काम करेंगे कोटवार : 347 कोटवारों को दिया गया प्रशिक्षण, थानों के ग्रुप में किया गया एड
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के किसी भी गांव में कोटवार शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपलब्ध अधिकारियों में से एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। मैदानी घटनाक्रम, विभिन्न स्थितियों और परिस्थितियों की जानकारी प्राप्त करने में ग्राम कोटवार महत्वपूर्ण होते हैं। इसके अलावा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटवारों के विभिन्न कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं, तथा कोटवारों की भूमिका विभिन्न विभागों में सूचनाओं के प्राथमिक स्रोत के रूप में रखी गई है। जिसका विस्तार पूर्वक वर्णन पुलिस रेगुलेशन के पैरा में भी किया गया है।
आयोजित की गई ग्राम कोटवारों की बैठक
वर्तमान परिस्थितियों में सामाजिक परिवेश के बदलाव से कानून व्यवस्था के समक्ष नवीन चुनौतियां उपस्थित हुई है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी सूचना संकलन अनिवार्य है। पुलिस के सांथ थाना स्तर पर सूचना संकलन के लिए ग्राम कोटवार भी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए तथा आगामी खेती किसानी कार्य और पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से बलौदाबाजार जिले के समस्त थाना एवं चौकी में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई।