चौथी बार अतुल तिवारी बार एसोसिएशन गौरेला, पेंड्रा, मरवाही के अध्यक्ष बने
गौरेला पेंड्रा मरवाही/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बार एसोसिएशन के पंजीकृत 159 वकील सदस्यों वाले गौरेला,पेंड्रा,मरवाही जिले में चुनाव हुआ जिसमें कुल मतदान.156 वकीलों ने मतदान किया जिसमें अध्यक्ष पद के दावेदार अतुल तिवारी 65 वोट प्राप्त किया वही मदन गुप्ता 44 वोट प्राप्त किया वहीं कैलाश राठौड़ 27 वोट प्राप्त किया वही दीवान सिंह राठौड़ 19 वोट प्राप्त किया और एक वोट निरस्त रहा इस प्रकार कुल मत 156 पड़े जिसमें लोकप्रिय सरल सहज व्यवहार के धनी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी अतुल तिवारी जी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष श्री मदन गुप्ता को 21वोट से कैलास राठौर पूर्व अध्यक्ष को 38 मतों से एवं दीवान सिंह पूर्व अध्यक्ष को 46 मतों से परास्त करते हुए चौथी बार अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया इसी तरह से सचिव पद के तीन उम्मीदवार पवन त्रिपाठी फिरोज खान संजय गुप्ता थे जिनमे पवन त्रिपाठी ने 84 वोट हासिल की है फिरोज खान 22 वोट हासिल किया संजय गुप्ता 49 वोट हासिल किया इस तरह से पवन त्रिपाठी सचिव पद के लिए निर्वाचित हुये.