अब जमीं पर उड़ान : ऑफ सीजन में दिल्ली छोड़कर, कई शहरों का किराया दस हजार से नीचे
रायपुर। हवाई सफर का ऑफ सीजन आने की वजह से फ्लाइट के यात्रियों को टिकट के दाम में भी राहत मिलने लगी है। दिल्ली को छोड़कर बाकी शहरों का किराया दस हजार से कम हो गया है। बारिश के मौसम में यात्रा करने वालों की संख्या कम होने की वजह से विमानन कंपनियों द्वारा एयर फेयर में भी गिरावट लाई जाती है। गर्मी यानी छुट्टियों के मौसम में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं, इसकी वजह से विभिन्न शहरों के लिए आवाजाही करने वाली फ्लाइट का किराया अधिक होता है। इसके विपरीत बारिश के मौसम में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हीं शहरों का टिकट कम दाम में उपलब्ध होने लगता है।
ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गर्मी के मौसम में दिल्ली मुंबई जैसे शहरों का किराया बीस से पच्चीस हजार रुपए तक पहुंच गया था, मगर पिछले कुछ समय से दोनों शहरों का टिकट चौबीस घंटे पहले आधे दामों पर मिल रहा है। इसके साथ जिन शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या कम है, वहां का किराया भी पांच से छह हजार रुपए तक पहुंच गया है। पिछले पंद्रह दिनों से रायपुर एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है और प्रति सप्ताह पचास हजार तक पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या घटकर 44-45 हजार तक आ गई है।