ओपन यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आज: बिलासपुर में 98 टॉपर्स को 159 स्वर्ण पदक, 14 मिलेगी PhD की उपाधि, राज्यपाल और CM करेंगे ससम्मानित
बिलासपुर/ बिलासपुर में पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में छठवां दीक्षांत समारोह आज होगा। इसमें 98 टापर्स को 159 स्वर्ण पदक, 14 पीएचडी की उपाधि और दो विभूतियों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू मौजूद रहेंगे। समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैया जी) होंगे।
दीक्षा समारोह एक घंटे और पांच मिनट का होगा। सुबह 11:30 बजे शुरू होकर 12:35 बजे समाप्त होगा। दीक्षांत समारोह का रिहर्सल शुक्रवार दोपहर दो बजे हुआ। मिनट टू मिनट के इस कार्यक्रम में किसी तरह की असुविधा या अव्यवस्था न हो इसके लिए शुक्रवार को रिहर्सल किया गया। कुलपति डा.बंश गोपाल सिंह के निर्देशन में शोभायात्रा निकाली गई और मंच तक गई। विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को अतिथि बनाकर रिहर्सल पूरा किया गया। मंच पर मेधावियों को नकली डिग्री बांटी गई।
मुख्य समारोह आज, राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता
शनिवार को मुख्य समारोह होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। दीक्षांत वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश (भैया जी) जोशी होंगे। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि होंगे। कुलपति डा. बंश गोपाल सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
हेलिकाप्टर से आएंगे राज्यपाल व सीएम
राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन सुबह 10.40 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हेलीकाप्टर से रवाना होकर 10.45 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा विवि परिसर हेलिपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृह जिला जशपुर के बगिया से रवाना होकर 11.15 बजे बिलासपुर के विवि परिसर के हैलीपेड पहुंचेंगे। समारोह के बाद लगभग एक बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।