छत्तीसगढ़
बिलासपुर में उमस ने बढ़ाई बेचैनी, आज बारिश के आसार: दिन में धूप से बढ़ा तापमान, शाम को छाई रही बदली, आकाशीय बिजली पर अलर्ट
बिलासपुर/ बिलासपुर में शुक्रवार को बारिश थमी तो धूप निकल आई, जिसके बाद पूरे दिन चिपचिपी गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पारा 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शाम को बदली और काली घटाओं ने भी निराश किया और बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने आज बारिश होने की संभावना जताई है।
बिलासपुर जिले में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहा। इस दौरान बदली और काली घटाएं भी छाई रही, जिसके चलते गर्मी और उमस से राहत महसूस की गई। पूरे दिन धूप और उमस से लोग परेशान होते रहे। किसानों के लिए राहत की बात है कि अच्छी बारिश के चलते उनका काम तेजी से चल रहा है।