छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में NIA की छापेमारी, 2 आरोपी गिरफ्तार: नक्सलियों को हथियार सप्लाई मामले में 6 से ज्यादा ठिकानों पर रेड; मोबाइल-प्रिंटर-कैश समेत कई दस्तावेज जब्त
कांकेर/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने देर रात 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इन ठिकानों से NIA ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मोबाइल, प्रिंटर और कैश बरामद किया है। NIA ने नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई के मामले में छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक, NIA ने शुक्रवार रात नक्सलियों की गिरफ्तारी और हथियार सप्लाई से जुड़े मामले में नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी की। कांकेर जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालामारी में तलाश रेड की कार्रवाई की गई।