छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार पहुंचे CS और DGP : कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का रेनोवेशन देखा, भविष्य में ऐसी वारदात ना हो.. दी हिदायत
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 10 जून की हिंसा के बाद कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के रेनोवेशन का कार्य पूर्ण हो चूका है। शुक्रवार की देर शाम प्रदेश क़े मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा जिला मुख्यालय बलौदा बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने आगजनी की घटना क़े बाद कलेक्ट्रेट बिल्डिंग क़े पूर्ण हो चुके रेनोवेशन कार्य का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और आगजनी की घटना के बाद उन्हें फिर से पहले की तरह पूरे उत्साह के साथ काम में जुट जाने को कहा है।