Breaking News

वर्ल्ड कप में भारत की हार पर लगाए थे ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे, 7 कश्मीरी छात्र गिरफ्तार; UAPA का चलेगा केस…

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था। रोहित ब्रिगेड को हार के गम से भुलाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूप पहुंचे थे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

लेकिन, दिल तोड़ने वाली इस हार पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारत विरोध गतिविधियां भी सामने आई। 19 नवंबर की रात शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

हॉस्टल के बाहर आतिशबाजी की गई। पुलिस ने जश्न मनाने वाले सात कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया है। इन पर UAPA के तहत केस चलेगा।

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एक तरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 6 विकेट से और 42 गेंद पहले जीत दर्ज की थी।

इस जीत ने जहां करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम छठीं बार विश्व विजेता बनी। दिल तोड़ने वाली इस हार के बाद जम्मू कश्मीर में भारत विरोधी गतिविधियां हुई हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में “लॉन्ग लिव पाकिस्तान” के नारे लगाए गए।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत की हार का जश्न मनाया गया। पुलिस ने ऐसा करने वाले सात कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया है। उन्हें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत रखा गया है। UAPA एक सख्त कानून है जो आमतौर पर आतंकी मामलों में लागू किया जाता है।

हॉस्टल में मनाया जश्न
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सातों को एक गैर-कश्मीरी छात्र की शिकायत के बाद हॉस्टल में जश्न मनाने के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार किया गया है।

इन्होंने उस छात्र पर उस वक्त जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिस कारण मामला इतने दिनों तक सामने नहीं आ पाया था। इन्होंने भारत की हार पर हॉस्टल के बाहर पटाखे और अन्य आतिशबाजी भी की थी।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तौकीर भट, मोहसिन फारूक वानी, आसिफ गुलजार वार, उमर नजीर डार, सैयद खालिद बुखारी, समीर राशिद मीर और उबैद अहमद के रूप में की है।

UAPA का चलेगा केस
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी सातों आरोपी पर यूएपीए की धारा 13 और भारतीय दंड (आईपीसी) की धारा 505, 506 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सभी सात अब हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है। 

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button