Breaking News
कल से शाह का छत्तीसगढ़ दौरा..नक्सल मोर्चे पर बनेगी रणनीति:8 महीने में 146 नक्सली ढेर, 32 कैंप खुले; हिड़मा के गांव को जवानों ने भेदा
जगदलपुर/ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त यानी कल शुक्रवार को रायपुर आएंगे। तीन दिवसीय दौरे पर वे यहां छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे। नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन को लेकर बड़ी रणनीति बन सकती है। शाह का यह 4 माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। भाजपा सरकार में पिछले 8 महीने में 32 से ज्यादा नए कैंप खोले गए हैं। नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के गांव में फोर्स ने दस्तक दे दी है। नक्सलियों के अभेद किले के नाम से चर्चित अबूझमाड़ को लगातार भेदा जा रहा है। बस्तर में जवानों ने जनवरी से अगस्त तक करोड़ों के इनामी 146 माओवादियों को मार गिराया है।