छत्तीसगढ़

‘वर्ल्ड पिकनिक डे’….छत्तीसगढ़ के 15 स्पॉट, जो बना देंगे आपका दिन:पहाड़, नदियां, झरने और उनके बीच ट्रैकिंग; 3 हजार फीट ऊंचाई पर विराजे गणेश जी

जगदलपुर/अंबिकापुर/ आज ‘वर्ल्ड पिकनिक डे’ है। यानी परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, खाने-पीने और मौज-मस्ती का दिन। ऐसे में छत्तीसगढ़ का बस्तर और सरगुजा ‘Full of Surprises’ के साथ आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। यहां ट्रैकिंग, नाइट कैंपिंग के साथ ही नेचर और वाटरफॉल का मजा भी ले सकेंगे।

बात पहले बस्तर की। नक्सलियों के नाम पर पहचाना जाने वाला बस्तर अपने अंदर हसीन वादियों, खूबसूरत जलप्रपात और ऐतिहासिक मंदिरों को अपने अंदर समेटे हुए है। यहां चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफाल हैं, तो ढोलकल शिखर की ट्रैकिंग और यहां विराजे गणपति के दर्शन भी हैं।

ऐसे ही समुद्र तल से 1085 मीटर की ऊंचाई पर बसा छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला ‘मैनपाट​​​’ है।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button