छत्तीसगढ़

बेबीलॉन कैपिटल होटल से रसूखदार 10 जुआरी गिरफ्तार

पुलिस नाम और फोटो देने में कतराती रही,जुआरी भी मामूली कार्रवाई के बाद थाना से हुए बाहरबड़े जुआरियो पर पुलिस ने रहम करते हुए छोड़ा,प्रेस विज्ञप्ति में नाम और फोटो भी नहीं दियाछोटे से छोटे कार्रवाई में पुलिस देती है विज्ञप्ति,लेकिन इसमें खुद बचती रही पुलिस रायपुर जिले के मंत्री,नेता और बड़े व्यापारी के परिवार से जुड़े हुए थे जुआरीज्यादातर जुआरियो पर 151 की कार्रवाई होती है लेकिन इस मामले में कुछ देर में ही थाना से छोड़ा गयारायपुर पुलिस पर उठ रहे सवाल,आखिर कौन है वह नेता और मंत्री जिसके फोन से कार्रवाई में हुआ बदलाव

रायपुर /एक बार फिर से पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहा है जिसमे बता रहे है बड़े जुआरियो को छोड़ने में पुलिस ने अहम जिम्मेदारी निभाई है….और बड़े होटल में पकडे गए जुआरियो को ऐसा छोड़ा जैसे की कोई आरोपी नहीं बल्कि नेक काम करने वाले इंसान हो….जिसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रह है….दबी जुबान से लोग यह तक कह रहे है की अगर छोटे जुआरी रहते तो जेल की हवा भी खा सकते थे,लेकिन बड़े लोग है तो सिर्फ जुआ की कार्रवाई करके थाना से छोड़ा गया,वह भी चंद समय में….अन्यथा पुलिस के पास इतना टाइम नहीं रहता है की वह जल्दी से काम करे और किसी मामले को जल्द निबटाये…..लेकिन इसमें तो ऐसा हुआ जैसे कोई जादू की छड़ी लेकर आया हो और जादू की छड़ी घुमाते ही सब कुछ गायब हो गया…..आपको बता दे जिले के SSP डॉ. संतोष कुमार सिंह ने पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी ACCU को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में दिनांक 26.08.2024 को ACCU की टीम को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत VIP रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है….जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ACCU तथा तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 115 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 10 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1,98,150/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 560/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 36 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button