एक शिक्षक के भरोसे छत्तीसगढ़ के 5500 स्कूल, 610 में एक भी नहीं
बिलासपुर/ प्रदेशभर में एक हफ्ते बाद 26 जून को स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन 5500 स्कूल ऐसे हैं, जहां प्रत्येक में केवल एक ही शिक्षक है। 610 स्कूलों में तो शिक्षक ही नहीं हैं। एकल शिक्षक स्कूलों की बात करें, तो पूरे प्रदेश में बस्तर में सबसे अधिक 428 और कोंडागांव में 417 स्कूल हैं।
प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं, जहां एकल शिक्षक स्कूल न हो। बस्तर क्षेत्र में सबसे अधिक समस्या है। रायपुर की बात करें तो यहां 27 और बिलासपुर में 109 स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। दो जिलों कबीरधाम और जांजगीर-चांपा को छोड़कर सभी जिलों में शिक्षकविहीन स्कूल हैं। वहीं धमतरी में सबसे अधिक 112 शिक्षकविहीन स्कूल हैं। बिलासपुर में इसकी संख्या 16 है। विसंगति ये है कि एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, तो दूसरी ओर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक हैं। ऐसे शिक्षकों की संख्या 6406 है।