छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में होंगी बंपर भर्तियां: सभी संभाग में होंगे स्पेशल डॉक्टर; CM साय ने स्वास्थ्य मंत्री-अफसरों के साथ 4 घंटे की बैठक
रायपुर/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग विभागों के काम की समीक्षा कर रहे हैं। तीसरे दिन (15 जून) भी अपने निवास कार्यालय में उन्होंने गृह एवं जेल विभाग के काम काज की समीक्षा की। इसमें उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की थी।
वहीं दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के हर जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर रखने को कहा। स्वास्थ्य विभाग में जहां स्टाफ की कमी है इसकी रिपोर्ट CM ने तैयार कर भर्तियों पर फोकस करने के निर्देश दिए। सीएम हाउस में 4 घंटे तक हुई समीक्षा बैठक में साय ने स्वास्थ्य मंत्री और आला अफसरों की क्लास ली है।