छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार हिंसा…भूपेश बघेल बोले-भाजपा नेता षड़यंत्र को छिपा रहे: अमरकंट में कहा- निष्पक्ष जांच कराई जाए तो आरोपी भी वही लोग निकलेंगे
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमरकंटक में कहा कि बलौदाबाजार हिंसा पर भाजपा के नेता षड़यंत्र को छिपाने के लिए हम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो आरोपी भी वही लोग निकलेंगे। भाजपा अपनी कमजोरी छिपाने के लिए अनर्गल बात कर रही है।
वहीं लोकसभा चुनाव के बाद मोदी मंत्रिमंडल गठन पर भूपेश बघेल ने कहा कि अपने सहयोगी दलों को झुनझुना पकड़ाया है। सहयोगी दलों में खलबली मची हुई है। मैंने कहा था कि 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं चलेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे अनुभवी नेता हैं कहकर उनके बयान का समर्थन किया।