Breaking Newsछत्तीसगढ़
बड़ी संख्या में लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने दिलाई सदस्यता

कोरबा: कोरबा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के साथ ही कांग्रेस में भी लोगों के प्रवेश करने का दौर जारी है। इसी कड़ी में करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत लीमडीह में विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ.चरणदास महंत (Leader of Opposition Dr. Charandas Mahant) की मौजूदगी में रजनीकांत पटेल की मौजूदगी में पंचायत के करीब तीस लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। जिन लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया उनमें बुजूर्ग के साथ-साथ युवा वर्ग भी शामिल रहा।
डॉ.चरणदास महंत ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर विधिवत् रुप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। कोरबा संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से कांग्रेस का गढ़ मजबूत हो रहा है ,उससे कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने की संभावना काफी बढ़ गई है।