Breaking Newsछत्तीसगढ़

प्रवीण कश्यप एवं संजीवनी कुर्रे बने मुंगेली जिला 17 वर्ष बालक-बालिका स्पर्धा के शतरंज चैंपियन

मुंगेली – जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय मुंगेली जिला जूनियर आयु 17 वर्ष बालक-बालिका शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन दिनांक-07/04/2024 को आगर हाई स्कूल दाऊपारा, मुंगेली में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रवीण कश्यप, द्वितीय-यश शर्मा, तृतीय- पीयूष साहू, चतुर्थ-अंशुल शर्मा एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर संजीवनी कुर्रे, द्वितीय- अंकिता घृतलहरे, तृतीय-सौम्या सिंह राजपूत, चतुर्थ स्थान पर चिंकी साहू रहे इन सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त बालक वर्ग में प्रथम 10 स्थान प्राप्त खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल तथा स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को मुंगेली जिला शतरंज संघ की और से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कीया गया।जिला संघ द्वारा 29 से 6 अप्रैल तक निः शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शामिल सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश तिवारी ,होम्योपैथिक चिकित्सक,मुंगेली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  नीतिन वाधवा प्रो.प्रा.महावीर इंटरप्राइजेस, मुंगेली थे। इनके अतिरिक्त मुंगेली जिला शतरंज संघ के चेयरमैन विजय वर्मा , अध्यक्ष- सुबोध कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष- आशीष मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहें।संघ के सदस्य के रूप में युगल किशोर राजपूत, कामता सिंह कुर्रे, वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी , यशपाल सिंह दिवाकर , देवेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे। स्पर्धा के चीफ ऑर्बिटर ओमप्रकाश वंदे डिप्टी चीफ ऑर्बिटर  रामकुमार बघेल एवम आर्बिटर देवराज थे। इस स्पर्धा में चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ी आगामी दिनांक 12 से 14 अप्रैल तक होने वाली राज्य स्तरीय आयु 17 वर्ष बालक-बालिका रेटिंग चैंपियनशिप जो कि दुर्ग के जलाराम भवन में आयोजित है उसमें मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button