भजायुमों का बिलासपुर लोकसभा स्तरीय कार्यक्रताओं की बैठक: 2024 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तोखन को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने लिया गया संकल्प
“संकल्प अटल जीतेगा कमल” थीम पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए रूट प्लान के आधार पर भाजपा के चार सौ के लक्ष्य को साधने संकल्प-प्रदेश मंत्री गौरी गुप्ता*
• वरिष्ठ कार्यकर्ता हुए सम्मानित,याद किए गए उनके योगदान
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में युवामोर्चा का लोकसभा स्तरीय कार्यक्रताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने संकल्प लिया गया साथ ही चुनाव में युवा मोर्चा की जिम्मेदारी तय की गई इस बीच भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 400 के आंकड़े पार करने की लेकर चौतरफा तैयारी करने में लग गई है शीर्ष नेतृत्व धीरे धीरे पार्टी के सभी विंग को सक्रिय करते जा रही है उनके कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं इसी परिप्रेक्ष्य में आज बिलासपुर जिला कार्यालय में युवामोर्चा की लोकसभा स्तरीय बैठक की गई।
बैठक में युवामोर्चा के कार्यक्रताओं को 12 बिन्दु वाले कार्यक्रम सौपे गए। बैठक को संबोधित करते हुए बिलासपुर सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि यह चुनाव आने वाले समय भारत की दशा और दिशा तय करेगी पीएम श्री मोदी ने अपने पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम किए हैं उन्होंने ने अपने शासनकाल में विकसित भारत नीव रख दी है हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां का कोई भी कार्यकर्ता अपने परिश्रम के बल पर बड़े से बड़े पद को प्राप्त कर सकता है युवामोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी है पार्टी के ज्यादातर कार्यक्रमों का दारोमदार युवा कार्यकर्ताओं के ऊपर ही निर्भर रहता है कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में युवामोर्चा ने सरकार की गलत नीतियों को लेकर सड़कों पर लड़ाई लड़ी और जिसकी परिणीति यह हुई कि जन मानस के भीतर कांग्रेस सरकार के प्रति नकारत्मक वातावरण तैयार हुआ और इसी के चलते प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को भारी जनमत के साथ सत्ता की बागडोर सौंपी
युवामोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने कहा कि पूरे देश भर में भाजपा को लेकर एक सकारात्मक वातावरण है विपक्षी खेमे की हताशा साफ तौर पर देखी जा सकती है वे अपनी संभावित हार को लेकर बौखलाए हुए हैं इसलिए वे अनाप शनाप बयान दे रहे हैं मोदी मैजिक ने सभी को चारो खाने चित कर दिया है बावजूद इसके हमें सजग रहना होगा अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरना होगा पार्टी के दिए गए जिम्मेदारी को सजगता से पालन करना है मंडल से लेकर बूथ स्तर के सभी कार्यक्रमों को बड़ी ही सक्रियता से पूरा करना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि 18 अप्रैल को बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे उनका विभिन्न विधानसभाओं में दौरा और जनसंपर्क कार्यक्रम जारी है विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन लगभग पूर्णता की ओर है आपकी इन सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है प्रदेश से आए सभी कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है सभी परिपालन गंभीरता पूर्वक किया जाना चाहिए
युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशवानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में युवामोर्चा को अलग से जिम्मेदारी दी गई है प्रदेश कार्यालय से हमारे लिए 12 करणीय बिंदुओं में कार्यक्रम के निर्देश दिए गए हैं जिसमे युवा चौपाल,नुक्कड़ सभा,ग्राम व वार्डों में जनसंपर्क,सोशल मीडिया में “संकल्प अटल जीतेगा कमल” अभियान का प्रसारण,बूथों में दीवार लेखन, झण्डा रोहन, बाईक रैली व अन्य दलों के लोगो को भाजपा प्रवेश कराने जैसे कार्यक्रम सुनिश्चित हैं
लोकसभा प्रभारी अनमोल ने दिलाया संकल्प
आज की बैठक इस लिए भी महत्वपूर्ण रही की युवा मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा प्रभारी गौरी गुप्ता ने बताया की “संकल्प अटल जीतेगा कमल” थीम पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए रूट प्लान के आधार पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं को चार सौ के लक्ष्य को साधने संकल्प दिलाया गया साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव मे जुट जाने की बात कही युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और बिलासपुर लोकसभा में युवामोर्चा के प्रभारी अनमोल झा ने महाबैठक में उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया जिसमे अपने बूथ ,मंडल और विधानसभा में भाजपा को बड़े अंतर से जीत दिलाने का वचन लिया गया।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
आज का दिन भारतीय जनता पार्टी का स्थापना वाला दिवस था युवामोर्चा के इस लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने जनसंघ के समय से पार्टी को स्थापित करने में अपनी सेवा दी समेल्लन के आखरी सत्र में नारायण ताबरकर हरी बुधियाहरि तीर्थनी दत्ता तिरपुरवार छोटेलाल जयसवाल राजेश दुबे राजकुमार शुक्ला चंद्रभूषण शुक्ला नयन सिंह परिहार रमेश लालवाणी,विनोद श्रीवास्तव को शॉल श्रीफल और पुष्पमालय से सम्मानित किया गया
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जिला महामंत्री मोहित जायसवाल गुलशन ऋषि दीपक सिंह अंकुर गुप्ता सौरभ कौशिक तिलक देवांगन अमितेष आर्य माधव तिवारी सौरभ अग्रवाल दीपक शर्मा इंशु गुप्ता सोनू धीवर ऋषभ चतुर्वेदी राज कैवर्त्य यश देवांगन सहित युवामोर्चा के प्रदेश एवम जिला के पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सहित युवा मोर्चा की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।