Breaking News

मंगलवार 24 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- कानूनी मामले में आपका पक्ष मजबूत होगा. अनुभव का लाभ मिलेगा. पारिवारिक कार्यो में समय का ध्यान रखकर कार्य करना लाभदायक रहेगा.

वृषभ- धीमी गति से चल रही योजनाओं पर ध्यान दें. दौड़धूप अधिक होगी. लाभ मिलेगा. कामकाज बनने से प्रसन्नता होगी.

मिथुन- सामाजिक कार्यक्रमांे में शामिल होकर खुशी मिलेगी. पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यो की रूपरेखा बन सकती है.

कर्क- आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. कामकाज कल पर न टालें. किसी पर अधिक भरोसा करना हानिकारक रहेगा. धार्मिक कार्य बनेगा.

सिंह- कारोबारी विस्तार की संभावना है. प्रापर्टी के कार्यो में सावधानी रखें. किसी अजनबी से मुलाकात लाभदायक सिद्ध होगी.

कन्या- विपरीत स्थिति को अपने लिये अनुकूल बना लेंगे. विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आर्थिक एवं व्यापारिक कामकाज होगा. पारिवारिक या़त्रा होगी.

तुला- सामूहिक कार्यों में सबकी सलाह लेकर आगे बढें़. विरोधी वर्ग उग्र रूप धारण कर सकतेे हैं. लाभदायक काम बनने का योग है.

वृश्चिक- कार्य क्षेत्र में समझौता करना लाभदायक रहेगा. विवादित मामले सुलझने के आसार हैं. सुख, सम्मान, प्रतिष्ठा बढेगी. दुविधा दूर होगी.

धनु- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, सहयोगी आपकी मेहनत का लाभ उठायेंगे. धार्मिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. मित्रों की मदद करेंगे.

मकर- पारिवारिक मित्रों से मुलाकात सुखद रहेगी. वैभव के सामान पर खर्च होगा. वाहन चलाने में सावधानी रखें. लापरवाही से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

कुम्भ- रूखे व्यवहार से मित्र वर्ग नाराज हो सकते हैं. वाणीं पर संयम रखना आवश्यक है. उच्च अध्ययन एवं अध्यापन का योग है. कामकाज में व्यस्तता रहेगी.

मीन- आय के साधनों में वृद्धि होगी. किसी नये कार्य की योजना बनेगी. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नुकसानदायक हो सकता है.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में  शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यात्रा का योग है. व्यय में कमी होगी. व्यापार व्यवसाय में सुधार होगा. वर्ष के मध्य में परिश्रम उपरांत आंशिक लाभ होगा. शारीरिक कष्ट और मानसिक चिन्ता रहेगी. अत्याधिक व्यय होगा. वर्ष के अन्त में राजनैतिक लाभका योग है. व्यवसाय में प्रगति होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को परिश्रम के उपरांत आंशिक सफलता मिलेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक चिन्ता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शारीरिक एवं मानसिक चिन्ता रह सकती है. कर्क राशि के व्यक्तियों को अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को संयम से काम लेना हितकर रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सहयोग प्राप्त होगा. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को सफलता मिलेगी. किसी पर अत्याधिक विश्वास नहीं करना हितकर रहेगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य सुन्दर, एवं अच्छे विचारों का होगा. शरीर से दुबला पतला फुर्तीला होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. बचपन में निमोनिया आदि से तकलीफ होगी. किसी विशेष कला का ज्ञाता होगा. भाग्योन्नति जन्म स्थान से दूर होगी.

व्यापार-भविष्य:-
पौष कृष्ण नवमीं को हस्त नक्षत्र के प्रभाव से सरसों, अरंडी, बिनोला, मॅूगफली, घी तेल के भाव में तेजी होगी. रूई, कपास, सूत, व लकड़ी से बनी वस्तुओं में तेजी का रूख रहेगा. भाग्यांक 4221 है.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
मंगल ता. 24 राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

पंचांग:-
रा.मि. 03 संवत् 2081 पौष कृष्ण नवमीं भौमवासरे रात 7/23, हस्त नक्षत्रे दिन 12/31, शोभन योगे रात 9/33, गर करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार कन्या रात 1/50 से तुला, शु.रा. 6,8,9,12,1,4 अ.रा. 7,10,11,2,3,5 शुभांक- 8,0,5.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button