Breaking Newsछत्तीसगढ़
मछुआ समिति के सदस्यों को मतदान करने दिलाई गई शपथ

मुंगेली 02 अप्रैल 2024// स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड लोरमी के ग्राम खुड़िया के मानस मंच और मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भालापुर में आज मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान मछली पालन विभाग के सहायक संचालक श्री आलोक श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामवासियों को लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।