Breaking Newsदेश

Aaj Ka Panchang: आज 15 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

Aaj Ka Panchang 15 April 2024: जानें सोमवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
15 अप्रैल 2024 दिन- सोमवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:42:00
सूर्यास्तः- सायं 06:18:00

विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है।
विक्रम संवतः- 2081
शक संवतः- 1946
आयनः- उत्तरायन
ऋतुः- चैत्र ऋतु
मासः- बंसत माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- सप्तमी तिथि 12:13:03 A.M तदोपरान्त अष्टमी तिथि ।
तिथि स्वामीः- सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य जी है तथा अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी है।
नक्षत्रः- पुनर्वसु नक्षत्र समस्त
नक्षत्र स्वामीः- पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी गुरू देव जी हैं
योगः- सुकर्म 23:07:58 A.M तक तदोपरान्त धृति।

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:57:00 P.M बजे से 03:34:00 P.M बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- राहुकाल 07:31:00 A.M बजे से 09:08:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में ताड़ का सेवन नहीं करना चाहिए तथा यह तिथि राज सम्बन्धी कार्यों के लिए, विवाह, अन्नप्राशन व गृह प्रवेश के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button