ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में हो सकता है लोकसभा चुनाव…जानिए कब से लगेंगी आचार संहिता..!!
रायपुर। पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल बन चुका है। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी लगभग अंतिम दौर में है। सरकारी कर्मचारियों को भी चुनाव में ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। कभी भी चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग सकती है। इस बार छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की तैयारी है। पहले चरण में बस्तर में चुनाव कराए जाने के साथ ही अगले हफ्ते आचार संहिता लगने की संभावना है। दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर, वहीं तीसरे चरण में दुर्ग, रायपुर, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट पर मतदान हो सकता है।
निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चुनावों की स्थिति पर गौर करें तो सभी चरणों के चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का समय मिला है। इस बार भी वहीं स्थिति देखने को मिल सकती है।
वर्ष 2004 और 2009 में प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराया जाता था, लेकिन 2014 में पहली बार तीन चरणों में चुनाव कराए गए। 2019 की लोकसभा में भी यह प्रक्रिया दोहराई गई। अब तक के चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक 10 मार्च के बाद आचार संहिता पहली बार लगेगी। इससे पहले 10 मार्च के पहले आचार संहिता लागू हो जाती थी।
इस तारीखों में लगी आचार संहिता
2004-29 फरवरी
2009-2 मार्च
2014 -5 मार्च
2019 -10 मार्च
2024 – 12 मार्च से 15 मार्च को संभावित