Breaking Newsछत्तीसगढ़

ज़िले के तीन प्रशासनिक प्रमुखों ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक दूधिया रोशनी में खेला जाने वाला लोरमी क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस शानदार आयोजन का आगाज भव्य आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कलेक्टर राहुल देव ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अच्छे अवसर मिलेंगे। वही एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने इस आयोजन के लिए आयोजक एलसीसी को बधाई देते हुए कहा ग्रामीण अंचल में इतना भव्य आयोजन बड़ी बात है और खेल के मैदान में आकर बहुत अच्छा लगा और खेलने का भी मौका मिला। साथ ही आयोजक और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलभावना से खेलते आगे बढ़ने की बात कही। वही आज शुभारंभ मैच के दौरान कलेक्टर राहुल देव की कप्तानी वाली जिला प्रशासन की टीम और आयोजक एलसीसी इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबले से हुई। जिसमे कलेक्टर और एसपी ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और जिला प्रशासन इलेवन को शानदार शुरुआत देते हुए एक अच्छे स्कोर तक ले गए। एसपी जायसवाल के आउट होने बाद प्रभाकर पांडे ने राहुल देव का अच्छा साथ दिया और दोनो की अच्छी बल्लेबाजी से जिला प्रशासन इलेवन ने 6ओवर में 42रनो का स्कोर बनाया। कलेक्टर राहुल देव 34चौके और 1छक्के की मदद से 27रन बनाए वही गेंदबाजी में एलसीसी के कप्तान सचिन सलूजा ने हैट्रिक लेते हुए कसी हुई बॉलिंग की और 7देकर 4विकेट लिया। कम स्कोर का पीछा करने उतरी एलसीसी की टीम से अवध और चंकी की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी मगर इन दोनो के आउट होते ही एलसीसी की टीम तू चल मै आया के तर्ज पर आउट होते चले गए। वही अंतिम ओवर में एलसीसी इलेवन को जीत के लिए 4रन चाहिए थे जबकि गेंदबाजी राहुल देव कर रहे थे और सामने सचिन की बल्लेबाजी थी मगर राहुल देव ने घातक गेंदबाजी की और अंतिम ओवर में एलसीसी मात्र 1रन ही बना सकी और जिला प्रशासन इलेवन ने प्रदर्शन मैच को 2रन से जीत लिया जिसमे मैन आफ द मैच का खिताब कलेक्टर राहुल देव को मिला। जिला प्रशासन के तरफ से खेल अधिकारी संजय पाल तहसीलदार अंकित राजपूत भास्कर रोहित जनपद सीईओ राजीव तिवारी सीएमओ लालजी चंद्राकर और अधिकारी मैदान में उतरे। वही मुकाबले के दौरान बीजेपी नेता राकेश छाबड़ा अविश यादव निलेश केशरवानी जतिन सलूजा रॉकी सलूजा मौजूद रहे। शुभारंभ समारोह में आए अतिथियों का आयोजन प्रमुख सचिन सलूजा ने आभार जताया वही कार्यक्रम का संचालन और शानदार अंदाज में का का जिम्मा वरिष्ठ क्रिकेटर प्रशांत शर्मा ने किया।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button