Breaking Newsछत्तीसगढ़

जिला शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु काउंसलिंग निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्वक संपन्न शिक्षकों में ख़ुशी की लहर

मुंगेली। सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त 118 पदों पर पात्र शिक्षकों का कलेक्ट्रेट मुंगेली आगर कक्ष में काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न किया गया, पदोन्नति प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशाशनिक अमला सक्रिय रहे जिसमें प्रवीण तिवारी एसडीएम मुंगेली के दिशा निर्देश में एवं विशेष सहयोगी के रूप में जितेंद्र बावरे सहायक संचालक बिलासपुर,जी आर चातुर्वेदी जिला शिक्षाधिकारी मुंगेली,संजय सोनी,चंद्रकांत देवांगन उपस्थित रहे, 118 रिक्त पदों पर लगभग 95 रिक्त पदों पर पदोन्नति ली गयी एवं 23 पद फिर भी रिक्त रह गया, पदोन्नति प्राप्त करनेवाले सहायक शिक्षकों के चेहरे में खुशी देखने को मिली क्योंकि काउंसलिंग निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया, इस अवसर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ जिला इकाई मुंगेली के पदाधिकारीगण काउंसलिंग करने वाले प्रसाशनिक अधिकारियों का आभार/धन्यवाद ज्ञापित किया गया, निष्पक्ष पदोन्नति कराने के लिए जिला शिक्षाधिकरी श्री जी.आर चतुर्वेदी जी का पुष्प गुच्छ से छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक वेंताल ,जिला सचिव -नेमीचंद भास्कर , दुर्गेश देवांगन ,बीरबल सोनकर, गुनाराम निर्मलकर, धनश्याम देवांगन, मोहन कश्यप परमेश्वर बंजारे, मयूर लाल, राधेश्याम राय, राजेंद्र नेताम,-जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पुनिता मिश्रा, रितु पाण्डेय, सरला सोलंकी, सुधा राजपूत, पूजा बाजपेई,कौशल्या वैष्णव, मनोरंजना शुक्ला, सुनीता तम्बोली, ममता केशरवानी, रंजना तम्बोली आदि पदाधिकारीयों ने आभार व्यक्त किये।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button