Breaking Newsछत्तीसगढ़
रतनपुर के माघी मेले का हुआ समापन, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मेले को बताया ऐतिहासिक
रतनपुर: छत्तीसगढ़ की प्राचीन धार्मिक नगरी रतनपुर के ऐतिहासिक माघी पूर्णिमा आदिवासी विकास मेले का शुक्रवार रात समापन हो गया। 24 फरवरी से शुरू हुए इस मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने माँ महामाया व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति ने उप मुख्यमंत्री श्री साव को शाल श्रीफल कांसे का लोटा पारंपरिक मेले के उखरा का प्रसाद और मेले का प्रतीक चिन्ह लकड़ी का तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि आज एक आदिवासी समाज की बेटी एक राष्ट्रपति के रुप में देश का नेतृत्व कर रही है, जो कि आदिवासी समाज के उत्थान का संकेत है।