अपनी भव्यता और लोकप्रियता के साथ स्थापित काव्य मंच अखिल भारतीय कवि सम्मेलन लोरमी रविवार को शानदार ढंग से संपन्न हुआ
लोरमी : अपनी भव्यता और लोकप्रियता के साथ स्थापित काव्य मंच अखिल भारतीय कवि सम्मेलन लोरमी रविवार को शानदार ढंग से संपन्न हुआ । कवियों ने मध्य रात्रि तक काव्य रसिकों को कविता के सागर में गोते लगवाए । सभी कवियों की कविता से श्रोता मंत्र मुक्त होते रहे । श्रोताओं की ओर से वन्स मोर सुनकर कवि भी आनंदित होते रहे । कवि सम्मेलन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के जनप्रिय उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा- इस कवि सम्मेलन में आयोजन समिति ने जितनी मेहनत से साहित्य जागरण का दीप जलाया है नि:संदेह प्रशंसनीय है । 8 वर्षों के अंदर इस कवि सम्मेलन को प्रदेश का जाना पहचाना कवि सम्मेलन बना देना एक बड़ी बात है । इस मंच में देश के स्थापित कवियों का आगमन होना नगर ही नहीं अपितु जिले के लिए गौरव की बात है । कवि देश, समाज, धर्म, राजनीति, नारी शक्ति, युवा जागरण जैसे विषयों पर अपनी कविता प्रस्तुत करते हैं, वह समाज को दिशा देने का काम करता है । कवि सम्मेलन केवल मनोरंजन का नहीं अपितु समाज को आईना दिखाकर मार्ग दिखाने का काम है । इस आयोजन के लिए मैं आयोजन समिति के आकाश केशरवानी, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, नरेंद्र खत्री, गेंदेश डडसेना सहित है पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अपेक्षा करता हूं यह कवि सम्मेलन निरंतर अपनी ऊंचाई को प्राप्त करता रहेगा ।अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशांत शर्मा ने मंच से अपने स्वागत भाषण में कहा यह कवि सम्मेलन आप सबके स्नेहपूर्ण सहयोग से संपन्न हो पा रहा है । 8 वर्ष पहले इस कवि सम्मेलन को हमने छोटे स्वरूप में आरंभ किया था । तब से लेकर अब तक इसे बड़ा बनाने में आप सब का बड़ा योगदान है । आयोजन समिति की ओर से आप सबका हार्दिक अभिनंदन करता हूं ।इस अवसर पर विधायक तोखन साहू, एस एस डी बड़गैया, श्रीमती शीलू साहू, पवन अग्रवाल, विनय साहू, धनीराम यादव, गुरमीत सलूजा, श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, अनिल सोनी, कमल सोनी, श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला, श्रीमती किरण राकेश दुबे, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, राकेश छाबड़ा, महाजन जायसवाल, रवि शर्मा ने भी आयोजन को शानदार बताया एवं इसे निरंतर बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी ।
कवि सम्मेलन में राजस्थान कोटा से आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय कवि जगदीश सोलंकी ने अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । उनकी पंक्तियां – ‘जिनका भरोसा एक बड़ीटूट जाए फिर ,उनको भरोसे वाली तीन पर ना रखना….’ खूब तालियां बटोरी । उनकी प्रसिद्ध और लोकप्रिय कविता बदनाम बस्ती ने कवि सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान की । कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे व्यंग्यकार गोविंद राठी ने अपने सधे संचालक से कवि सम्मेलन को निरंतर ऊंचाइयां प्रदान की । राजनीति और समाज की विषमताओं पर उन्होंने करारा व्यंग्य बाण चलाया । जबलपुर से आमंत्रित कवयित्री मणिका दुबे ने श्रोताओं को अपने मुक्तक और कविता से आनंदित कर दिया । उनके मुक्तक- ‘शहर के शोर में वीरानियां हैं, यहां तुम हो मगर तनहाइयां है..’ सुनकर श्रोता वन्स मोर वन्स मोर चिल्लाने लगे । लाफ्टर शो के विनर हिमांशु बवंडर ने अपने हास्य व चुटिले अंदाज से लोगों को खूब गुदगुदाया । बवंडर जब तक मंच पर रहे लोग खूब ठहाके लगते रहे । कवि देवेंद्र परिहार ने अपनी कविता में राम मंदिर और सनातन की बात की । सनातन पर प्रश्न उठाने वाले लोगों पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा- ‘सनातन सूर्य सा पावन सदा ये जीत गायेंगे । सनातन चांद सा शीतल सदा मस्तक लगाएंगे । मिटाने जो यहां आया यहां वे मिट गए सारे… सनातन सत्य का ध्वज है इसे घर-घर लगाएंगे ।’ कवि सम्मेलन के समापन अवसर पर समस्त अतिथियों कवियों एवं प्रायोजकों को बहुत ही आकर्षक स्वरूप में बने राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । वही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में दिन रात राम काज में जुटे समिति को राम दरबार की आकर्षक प्रतिमा से सम्मानित किया गया..कार्यक्रम में मनियारी साहित्य सेवा समिति लोरमी, राइस मिल,मेडिकल एसोसिएशन,शिक्षक संगठन,प्रेस क्लब लोरमी और मुंगेली स्टार्स ऑफ टुमारो द वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली, आगर साहित्य समिति मुंगेली, प्रयास अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन चेंबर ऑफ कामर्स रोट्रेक्ट क्लब मानस समित लोरमी मुंगेली की विशेष उपस्थिति रही.. का शानदार संचालन आयोजन समिति के सदस्य विश्वास दुबे एवं रामपाल सिंह ने किया । आभार प्रदर्शन आकाश केशरवानी ने किया ।