सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं : भूपेश बघेल
रायपुर: बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है. यह सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा बिरनपुर हत्याकांड की जांच कराए जाने की घोषणा पर सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा और वर्तमान सरकार में उप मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया था. यह निर्णय कैबिनेट की पहली बैठक में ही ले लिया जाना था.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है, यह सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति है. पीड़ित व्यक्ति ने ध्यानाकर्षण लगाया तब इसकी घोषणा हुई. सीबीआई जांच का हश्र हमने देखा है, यह एक घोषणा भर रहेगी. यह सरकार की नाकामी प्रदर्शित करता है.