विधानसभा सत्र के बाद विष्णुदेव मंत्रिमंडल करेगा रामलला के दर्शन, सीएम साय ने की घोषणा
रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र के बाद मार्च में साय मंत्रिमंडल ने रामलला के दर्शन करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव सायने बुधवार को राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विधानसभा के बाद मार्च में पूरे मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. वहीं अयोध्या जाने वाले राम भक्तों ने कहा कि अयोध्या धाम में भव्य मंदिर का निर्माण हम सबका सपना था. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पूरा किया है।
रायपुर से बिलासपुर के लिए यात्री रेलगाड़ी रवाना हुई
14 फरवरी 1889 को पहली बार रायपुर से बिलासपुर के लिए यात्री रेलगाड़ी रवाना हुई थी. आज इसी बसंत पंचमी के दिन राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं. यह शुभ संयोग है.” उन्होंने कहा कि आज 1344 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. वे भगवान श्रीराम का दर्शन करने जा रहे हैं. यह बहुत सौभाग्य की बात है. हम कामना करते हैं कि रामभक्त छत्तीसगढ़ की खुशहाली का आशीर्वाद रामलला से लेकर लौटें.