Breaking Newsछत्तीसगढ़

कवर्धा : धीरेंद्र शास्त्री के हनुमान कथा मे प्रतिदिन 2 लाख लोगों के लिए रहेगी भंडारे की व्यवस्था

कवर्धा – प्रख्यात कथा वाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्म नगरी में प्रवास  पर आयोजक समिति के मुकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, एवं मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि प्रख्यात कथा वाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्म नगरी में प्रवास के दौरान

कवर्धा मे प्रतिदिन 2 लाख लोगों के लिए रहेगी भंडारे की व्यवस्था –

कथा के दौरान दूर-दूर से आने वाले भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई है जिसमें प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं स्थिति को देखते हुए भंडारा को 24 घंटा भी सुचारू रूप से चलाया जा सकता है.

प्रख्यात कथा वाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्म नगरी में प्रवास के दौरान कवर्धा के होटल नारायणी इंटरनेशनल में रहेंगे,वहीं उनके दिनचर्या के अनुसार कार्य करेंगे ।

किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी.

आयोजन समिति ने बताया कि 27 के रात्रि को ही गुरुजी पहुंच जाएंगे. अगर किसी कारणवश देरी होती है तो 28 के सुबह वह कवर्धा पहुंच जाएंगे.

एक लाख स्क्वेयर फीट का होगा पंडाल –

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्म नगरी कवर्धा के घोटिया फॉर्म में आएंगे तीन दिवसीय हनुमान कथा के साथ वे दिव्य दरबार लगाकर श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनेंगे इसके लिए घोटिया फॉर्म में जगह चिन्हांकित कर पंडाल बनाने का काम प्रारंभ हो चुका है. 28 से 30 जनवरी तक आयोजित हनुमान कथा को भव्य बनाने आयोजन समिति जोर-जोर से तैयारी में जुटी हुई है. आयोजन समिति के प्रमुख मुकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल एवं मुन्ना अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

कथा स्थल में लोगों की जरूरत को देखते हुए समिति द्वारा पर्याप्त रूप में पेयजल की व्यवस्था व वॉशरूम की व्यवस्था की गई है जिससे आने वाले लगो भक्तों को कोई तकलीफ ना हो वही स्वास्थ्यगत कारणो को देखते हुए पंडाल के चारों तरफ एक-एक मेडिकल टीम होगा।

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमान कथा कवर्धा में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित होने जा रही है जिसमें लगभग 5 लाख लोगों की आने की संभावना जताई जा रही है इस हेतु आयोजन समिति ने लगभग 1 लाख स्क्वायर फीट में 4 डोम पंडाल बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है. वहीं डोम के बाहर मेट बिछाया जायेगा जिसमें लगभग चार से पांच लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी.

पार्किंग की सुचारु व्यवस्था

कवर्धा में पहली बार या आयोजन हो रहा है. जिसमें समिति ने तैयारी कर रखी है. तीन दिवस तक महिंद्रा शोरूम, सहस्त्रबाहु चौक से राजनांदगांव बायपास चौक तक ग्रीन कॉरिडोर रखा जाएगा. जहां सिर्फ पैदल आने जाने वाले हो रहेंगे. वहीं बिलासपुर रोड से आने वालों के लिए मंडी परिसर राजनांदगांव रोड से आने वालों के लिए भागुटोला वीवीआईपी पार्किंग, नया बस स्टैंड वीआईपी पार्किंग, नया बस स्टैंड के बाजू में इस तरह का प्लान बनाकर समिति ने जिला व पुलिस प्रशासन को सौपी है वही पार्किंग स्थल की दूरी को देखते हुए दोनो चौक तक जाने के लिए नाममात्र दर पर ऑटो की व्यवस्था रहेगी.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button