मुंगेली व्यापार मेला : रंगारंग शुभारंभ आज
मुंगेली : स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन किया जाता है । 8 वें वर्ष का आयोजन 18 जनवरी से वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में सायं 7:00 बजे भव्य व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होगा । 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार 18 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित है । मुंगेली व्यापार मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है । लोग इसे मुंगेली का त्यौहार जैसे नाम से जानने लगे हैं । स्टार्स आफ टूमारो टीम के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि- ‘मेले की पूरी तैयारी हो चुकी है । हमारी टीम लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर करने की कोशिश करती है । 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी और पूरे देश में उत्सव का वातावरण है । स्टार्स ऑफ टुमारो की टीम भी लोगों को भावनाओं का पूरा ध्यान रखेगी । हमारा प्रयास भी वातावरण को राममय करने का रहेगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी । व्यापार मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों का विकास, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु वातावरण तैयार करना है । स्टार्स ऑफ टुमारो के सचिव विनोद यादव ने बताया कि- “इस वर्ष मेले में 250 से अधिक स्टॉल लगने हैं । कुछ लोग स्टॉल के लिए अभी भी संपर्क कर रहे हैं । इस बार ऑटोमोबाइल, फूड जोन, इलेक्ट्रिक, बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ (सूती,ऊनी,खादी), हर्बल प्रोडक्ट, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूले ने लोगों को आकर्षित किया ।”
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ व्यापार मेला 2024 का रंगारंग शुभारंभ होगा । पहले दिन रात्रि 9:00 बजे पंथी नृत्य प्रतियोगिता के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज होगा । पंथी नृत्य प्रतियोगिता में 12 पंथी दल को आमंत्रित किया गया है । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को सम्मान राशि व स्मृति चिन्ह भेट किया जाएगा । साथ ही सम्मिलित सभी दलों को सांत्वना तुला राशि भेंट की जाएगी ।
व्यापार मेला 2024 के दूसरे दिन दोपहर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । मेहंदी प्रतियोगिता का विषय मिशन चंद्रयान को बनाया गया है । मेहंदी प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागी मिशन चंद्रयान के विषय पर रंगोली बनाएंगे । 19 जनवरी रात्रि 9:00 बजे विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा डांस प्रतियोगिता संपन्न होना है । डांस प्रतियोगिता का विषय पंजाबी रखा गया है । व्यापार मेला को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है । व्यापार मेला के मैदान में अभी से चहल-पहल देखने को मिलने लगी है । व्यापारियों को पूर्ण विश्वास है की व्यापार मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य और सफल होगा ।
व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष कुमार सोनी, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, रामकिशोर सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।