Breaking News

दुर्ग; मुख्यमंत्री साय ने मोदी गारंटी के वादों को गिनाया, कहा “5 वादे 24 दिन में पूरे, महिलाओं को 12 हजार रुपए हर साल, 500 रु. में सिलेंडर भी मिलेगा”…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी गारंटी के 5 वादे 24 दिन में ही पूरे कर दिए हैं।

महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं के खाते में 12,000 रुपए जल्द आ जाएंगे। उज्जवला गैस योजना के पात्र हितग्राहियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी जल्द मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से जितने भी वादे किए हैं, पांच साल में सब पूरे होंगे।

साय शनिवार को दुर्ग के पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित संभागीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

साय ने कहा कि शपथ लेने के बाद सबसे पहले दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख गरीब परिवारों के आवासों को मंजूरी दी।

पूर्व कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर गरीबों को घर से वंचित कर रखा था। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी गारंटी किसानों को वर्ष 2014-15 और 2015-16 के बकाया बोनस का भुगतान को पूरा किया।

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 लाख किसानों के खातों में बोनस के रूप में 3,716 करोड़ रुपए भेज दिए। इस दौरान पूरे संभाग से कार्यकर्ता पहुंचे थे।

सीजीएससी का मामला सीबीआई को सौंप दिया

साय ने कहा कि हमारी पार्टी ने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र जिसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया था, में कहा था कि राज्य में 3100 रुपए क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी।

इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। किसानों को बकाया धान के लिए टोकन भी दिया जा रहा है। सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा पूर्व की कांग्रेस सरकार ने छग के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया।

मोदी ने दुर्ग के इसी मंच से दोषियों को नहीं छोड़ने तथा गरीब परिवारों को फ्री में चावल देने की घोषणा की थी। हमने सीजीपीएससी का मामला सीबीआई को सौंप दिया है। इसी तरह फ्री चावल स्कीम 1 जनवरी, 2024 से शुरू हो गई है।

कार्यकर्ताओं की बदौलत बनी भाजपा की सरकार

इस संभागीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में सात जिलों दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर मोहला पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता आए हुए थे।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए सबका आभार माना।

उन्होंने कहा कि ने केवल भाजपा को पहली बार सर्वाधिक 54 सीटें मिली बल्कि भाजपा को वोट प्रतिशत भी अब तक का सबसे अधिक 46.27% पर पहुंच गया।

उन्होंने इस जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया गया। इसके लिए कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर का सीएम साय सहित सभी नेताओं ने अभिनंदन किया।

अब लोकसभा की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता

सभा को राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, सांसद संतोष पांडेय, मंत्री दयालदास बघेल, भूपेंद्र सवन्नी, विधायक गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, ललित चंद्राकर, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, भावना बोहरा ने भी संबो​धित किया। सभी ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया।

साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी अभी से कमर कस लेने का आह़्वान किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रथम नगर आगमन पर मालवीय नगर चौक और राजेंद्र पार्क चौक पर नगरवासियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले बटालियन हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अफसरों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button