Breaking Newsमध्यप्रदेश

प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट…कई क्षेत्रों में बारिश…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में आज सोमवार से बदलाव देखने को मिलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं, 1 से 4 जनवरी के बीच कहीं-कहीं घने कोहरे और बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, रीवा, शहडोल के संभाग ,भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कई क्षेत्रों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  इसके अलावा ग्वालियर चंबल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।आने वाले दिनों में ठंड का असर तेज हो सकती है, कई जिलों में शीतलहर के साथ कोल्ड डे की भी स्थिति बन सकती है।

 इन जिलों में कोहरे और बारिश की चेतावनी

प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कई क्षेत्रों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक,आज सोमवार को ग्वालियर, सागर संभाग के जिले और दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मंडला जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। खजुराहों, दतिया, सतना, छतरपुर और टीकमगढ़ में शीतल दिन रहने का अनुमान है।

प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कई क्षेत्रों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट वही जनवरी के पहले सप्ताह में भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में ओलावृष्टि के आसार है, जबकि इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं घने कोहरे और बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button