Breaking Newsछत्तीसगढ़
मनोज पिंगुआ को मिला प्रमोशन…डेपुटेशन पर चल रहे इन तीन IAS को प्रोफार्मा पदोन्नति

रायपुर। 1994 बैच के IAS मनोज पिंगुआ को राज्य सरकार ने नये साल के ठीक पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। वन विभाग के साथ-साथ गृह, जेल और आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज पिंगुआ को 1 जनवरी 2024 से प्रमोशन का लाभ दिया गया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर और विकासशील को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।