Breaking Newsछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस जिले में जल्द बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम…BCCI ने दी मंजूरी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश का दूसरा क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर में बनने जा रहा है. बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी दे दी है. BCCI ने स्टेट क्रिकेट संघ को स्टेडियम के लिए जगह तलाशने के निर्देश दे दिए है. छत्तीसगढ़ में यह BCCI का यह पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा.
आपको बता दे, स्टेडियम निर्माण के लिए 15 से 20 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. जिसमे पवेलियन व अन्य सुविधाओं शामिल होंगी. मैदान की बाउंड्री 80 से 85 मीटर तक होगी ताकि स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, टी-20, वन डे और टेस्ट मैच कराए जा सके. जिलाप्रशासन ने जमीन की तलाश तेज कर दी है.