दोस्त को शुभकामनाएं; लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुतिन का मोदी को संदेश…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र किया है।
उन्होंने ‘भारत में अपने दोस्तों’ को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा है कि राजनीतिक ताकतें जो भी रहें, लेकिन भारत और रूस के बीच दोस्ताना रिश्ते बरकरार रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉस्को का भी न्योता दिया है।
फिलहाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस की यात्रा पर हैं। पुतिन ने जयशंकर के साथ मुलाकात के दौरान कहा, ‘हमें हमारे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस में देखकर बहुत खुशी होगी।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे अपनी शुभकामनाएं उन्हें देने के लिए कहता हूं। कृपया उन्हें कहें कि हम उनका रूस में इंतजार कर रहे हैं।’
खास बात है कि पुतिन और जयशंकर की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। कहा जाता है कि पुतिन आमतौर पर विदेश मंत्रियों से मुलाकात नहीं करते हैं।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मैं जानता हूं कि भारत में अगले साल व्यस्त चुनावी कार्यक्रम होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम भारत में हमारे दोस्तों को शुभकामनाएं देते हैं।’
जयशंकर ने यहां रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ ‘सार्थक’ बैठक की और इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्थिति और समसामयिक मुद्दों पर बात की।
रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने लावरोव के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र, यूक्रेन संघर्ष, गाजा की स्थिति, अफगानिस्तान और मध्य एशिया, ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन, जी20 और संयुक्त राष्ट्र पर भी विचार-विमर्श किया।
पुतिन ने बताया क्या चाहते हैं पीएम मोदी
रूसी राष्ट्रपति ने जानकारी दी कि उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर भी पीएम मोदी से बात की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई बार उन्हें बताया है कि यहां किस तरह से हालात हैं और मैं जानता हूं कि वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करना चाहते हैं, ताकि यह मुद्दा शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ जाए।’
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को करीब 21 महीनों का समय बीत चुका है।