Breaking News

राम मंदिर पर लेफ्ट जैसी बात कर रही ममता बनर्जी की पार्टी, उद्घाटन से क्यों किया किनारा…

राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जारी हैं।

इसी बीच खबरें हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम से दूरी बना सकती हैं।

हालांकि, इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर वजह नहीं बताई गई है, लेकिन संकेत दिए हैं कि सीएम बनर्जी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की संभावनाएं कम हैं। खास बात है कि लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी भी उद्घाटन का न्योता ठुकरा चुके हैं।

पहले वाम दल का दावा
वाम दल ने मंगलवार को कहा कि उसका मानना है कि धर्म एक व्यक्तिगत मामला है। माकपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारी नीति धार्मिक मान्यताओं और प्रत्येक व्यक्ति के अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के अधिकार का सम्मान करना है।

धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का मामला है, जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए। निमंत्रण मिलने के बावजूद कॉमरेड सीताराम येचुरी समारोह में शामिल नहीं होंगे।’

पार्टी ने कहा, ‘माकपा की नीति धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने और प्रत्येक व्यक्ति के अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के अधिकार की रक्षा करने की रही है। उसका मानना ​​है कि धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का विषय है, जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में बदला नहीं किया जाना चाहिए।’

टीएमसी का जवाब
टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में न तो बनर्जी और न ही पश्चिम बंगाल सरकार या पार्टी का कोई प्रतिनिधि मौजूद रहेगा। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘ममता बनर्जी या टीएमसी के किसी अन्य प्रतिनिधि के अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। हम राजनीति को धर्म के साथ मिलाने में विश्वास नहीं करते हैं।’

एनडीटीवी से बातचीत में भी टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘ममता बनर्जी जल्द ही अपनी बात सामने रखेंगी। तृणमूल कांग्रेस का मत साफ है कि हम सभी धर्मों और भगवान राम का सम्मान करते हैं। हम उनकी पूजा करते हैं, लेकिन भाजपा भगवान राम के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है और हम इसका विरोध करते हैं।’

चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंदिर उद्घाटन के आसपास सीएम बनर्जी गंगासागर मेला में व्यस्त रहेंगी। यह मेला मकस संक्रांति के आसपास यानी जनवरी के मध्य में आयोजित होता है।

राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर राजनीतिक के कई बड़े नाम शामिल होंगे।

इसके अलावा खबर है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, क्रिकेट विराट समेत कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर सकती हैं।

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button