Breaking Newsखेल

भारत की वनडे और T20 टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दिन से खेली जाएगी सीरीज

नई दिल्ली। वुमेंस सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी सप्ताह से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तान होंगी।

वनडे टीम में स्नेह राणा और हरलीन देओल शामिल हैं, जबकि उनको टी20 टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह टी20 टीम में कनिका अहूजा और मिन्नू मणि को मौका मिला है। 28 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

कहां खेले जाएंगे मैच

तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2023 से होगी। अगले दो वनडे इंटरनेशनल क्रमशः 30 दिसंबर, 2023 और 02 जनवरी, 2024 को खेले जाएंगे। इसके बाद एक्शन डीवाई पाटिल नवी मुंबई में शिफ्ट हो जाएगा। क्रमशः 05 जनवरी, 2024, 07 जनवरी, 2024 और 09 जनवरी, 2024 को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

 प्लेइंग इलेवन इंडिया वनडे

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल।

 प्लेइंग इलेवन इंडिया टी20

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button