Breaking Newsछत्तीसगढ़
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली, कार से डिवाइडर से टकराई, दो की गई जान, दो घायल…

जगदलपुर। जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां जगदलपुर शहर में बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई है, जिससे जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यह भीषण सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे। बता दें कि बीती रात मारुती स्विफ्ट कार से बर्थडे पार्टी मनाकर 4 युवक वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी शहीद पार्क के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह हादसा इतना भीषण था कि 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महारानी अस्पताल पंहुचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है।



