CCTV फुटेज से खुला चोरों का राज, 3 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम; चोरी की और घर में लगाई आग, 2 चोर गिरफ्तार…
भिलाई के नेहरू नगर पूर्व स्थित सूने मकान में चोरी के बाद घर में आग लगाने के मामले में दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से घर को आग लगाकर भाग गए। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी फरार है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेहरु नगर पूर्व निवासी विभारानी साहू पेशे से टीचर हैं। उन्होंने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मकान में चोरी के बाद किसी ने आग लगा दी है।
उन्होंने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब थी। वो 11 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक एम्स रायपुर में भर्ती थे। इस दौरान विभारानी भी वहीं रुककर पति की देखभाल कर रही थीं।
14 दिसंबर को वो पति को डिस्चार्ज कराकर घर लौटीं। कुछ दिन रुकने के बाद 18 दिसंबर को घर में ताला लगाकर परिवार समेत अपने मायके गई थीं। 19 दिसंबर को रात 11.30 बजे उनके पड़ोसी ने फोन करके जानकारी दी कि उनके घर में आग लगी है।
विभारानी ने तुरंत वहीं से डायल 112 को फोन किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक घटना स्थल पर पहुंची, घर के अंदर सारा सामान जल कर खाक हो गया।
कई लाख का सामान जलकर हुआ खाक
विभारानी साहू ने बताया कि आगजनी में 35 हजार रुपए नगर सहित लैपटॉप, कपड़े, जेवर, पलंग, ड्रेसिंग का सामान, दवाइयां,कूलर, दरवाजा, खिड़की, ग्रिल, बर्तन, गिफ्ट आइटम समेत अन्य सामग्री सहित कई लाख का सामान जल गया है।
घर के अंदर टूटी आलमारी से खुला राज
विभारानी ने बताया कि आग बुझने के बाद जब वो अपने घर पहुंची तो देखा कि मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जो आलमारी रखी थी वो टूटी हुई थी। घर का सामान भी इधर उधर जला हुआ पड़ा था।
इससे उन्हें यकीन हुआ कि किसी ने पहले घर में घुसकर चोरी की उसके बाद वहां आग लगा दी। इस घटना से पहले भी विभारानी के घर में खिड़की का कांच तोड़कर किसी ने घुसने की कोशिश की थी।
सीसीटीवी कैमरे से हुआ मामला का खुलासा
सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामले का पता लगाने के लिए उन्होंने टीम गठित की थी। टीम ने आस- पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। एक टीम मैनुअली पुलिसिंग कर रही थी। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नाबालिग दिखे। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। एक आरोपी अभी फरार है।