खराब मौसम के चलते सिक्किम नहीं गए PM मोदी
PM मोदी ने वर्चुअल स्पीच में कहा- पहलगाम अटैक मानवता पर हमला, ऑपरेशन सिंदूर से दिया करारा जवाब
PM मोदी का गुरुवार को सिक्किम दौरा खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया। प्रधानमंत्री को सिक्किम बनने के 50 साल पूरे होने पर गंगटोक में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। जिसके बाद पीएम पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली जुड़े और जनता को संबोधित किया। बागडोगरा की गंगटोक से दूरी करीब 120 किमी है।
मोदी ने वर्चुअली स्पीच में कहा- आतंकियों ने जो पहलगाम में किया वो सिर्फ भारत पर नहीं मानवता पर हमला था। हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया। आतंकी अड्डे तबाह किए। पाकिस्तान के एयरबेस नष्ट करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है।
पीएम का आज तीन राज्यों का दौरा होना था। सिक्किम के अलावा वे पश्चिम बंगाल जाएंगे। जहां अलीपुरद्वार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
शाम होते ही पीएम बिहार रवाना हो जाएंगे। शाम 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का इनॉगरेशन करेंगे। फिर रात में राजभवन में रुकेंगे।
मोदी बोले- पहलगाम हमला भारत पर नहीं मानवता पर हमला था
मोदी ने कहा- आतंकियों ने जो पहलगाम में किया वो सिर्फ भारत पर हमला नहीं था, वो मानवता पर हमला था। उन्होंने हम भारतीयों को बांटने की कोशिश की। हमने एकजुट होकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों को संदेश दिया है कि हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया है। आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की। हमने उनके कई एयरबेस को तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है। कितना तेजी और सटीकता से कर सकता है।