मध्यप्रदेश

MP में एक्सप्रेस वे पर पलटी बिहार एसटीएफ की गाड़ी:दो जवानों की मौत, चार घायल;

एक अपराधी को पकड़ने के लिए टीम गुजरात जा रही थी। इसी बीच हादसा हो गया।

गुजरात जा रही बिहार एसटीएफ की गाड़ी रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में एसटीएफ के दो जवानों की मौत हो गई। 4 पुलिस जवान घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने की वजह से तुरंत इंदौर रेफर किया गया।

बाकी तीन घायलों को रतलाम मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इन तीनों को भी इंदौर रेफर कर दिया गया।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया- बिहार एसटीएफ के जवान गया से स्कॉर्पियो में बैठकर एक अपराधी को पकड़ने गांधीधाम जा रहे थे।

हादसे में इनकी मौत हुई —–

हादसे में जान गंवाने वाले 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी बख्तियारपुर, पटना के रहने वाले थे। मुकुंद 2015 में पटना जिला बल में सिपाही बने। फिलहाल पटना STF में पोस्टेड थे। वहीं, कॉन्स्टेबल विकास कुमार जहानाबाद के रहने वाले थे।

कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया कि मैं पीछे सोया हुआ था। पता नहीं गाड़ी का एक्सीडेंट कैसे हुआ। जब गाड़ी रुक गई तब बाहर निकले देखा तो हादसा हो गया था। हम पीछे डिक्की में सो रहे थे और साहब गाड़ी लेकर चला रहे थे। गाड़ी में से जब बाहर निकले तो देखा 3 आदमी बाहर फिकाए हुए थे। कार्य हुए थे और तीन कार में थे।

घायल मिथिलेश पासवान ने बताया- हम गया से गांधीधाम जा रहे थे। सीक्रेट ऑपरेशन था। एक्सप्रेस-वे पर रतलाम से आगे गाड़ी अनबैलेंस होने के कारण एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पलटने के बाद 100 मीटर तक घिसटते हुए गई।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button