छत्तीसगढ़

*हिंदू नव वर्ष के भव्य आयोजन की तैयारी के संदर्भ में सर्व हिंदू समाज समिति की बैठक संपन्न*

मुंगेली / सर्व हिंदू समाज समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनि मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें आगामी हिंदू नव वर्ष के भव्य एवं पारंपरिक आयोजन को लेकर गहन चर्चा हुई। इस बैठक में सभी संगठन प्रमुख, समाज के गणमान्य नागरिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हिंदू नव वर्ष को और अधिक शानदार, अनुशासित एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध तरीके से मनाया जाएगा।

 

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

 

बैठक में हिंदू नव वर्ष को भव्य बनाने के लिए विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई। इनमें प्रमुख रूप से शोभायात्रा, चालीसा पाठ, आम सभा, पारंपरिक नृत्य, भव्य झांकियां और सामाजिक सेवा कार्य शामिल होंगे। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि इस अवसर पर विशेष स्नेहभोज एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, संतगण एवं विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

शोभायात्रा होगी आकर्षण का केंद्र

 

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस वर्ष शोभायात्रा को और अधिक भव्य बनाने पर विशेष जोर दिया। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी, जिसमें भगवा ध्वज, झांकियां, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और घोड़े-बग्गी आकर्षण का केंद्र होंगे। इस दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों, मंदिर समितियों एवं समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समिति ने सभी समाजजनों से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

 

समाज की सहभागिता आवश्यक

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि नव वर्ष के इस पावन अवसर पर सभी समाजजनों को एकजुट कर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। समिति ने कहा कि यह आयोजन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं एवं सनातन धर्म के प्रति आस्था का प्रतीक होगा। इसमें समाज के हर वर्ग को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।

 

समिति की अपील

 

सर्व हिंदू समाज समिति ने सभी हिंदू समाज के बंधुओं से नव वर्ष को पारंपरिक रूप से मनाने, शोभायात्रा में शामिल होने, अपने घरों में ध्वज फहराने और दीप प्रज्वलन के माध्यम से अपने घरों व प्रतिष्ठानों को रोशन करने की अपील की। साथ ही, समिति ने सभी से अनुरोध किया कि इस आयोजन को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हुए सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में योगदान दें।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button