छत्तीसगढ़
11 जिलों में दो दिन बारिश का अलर्ट:सरगुजा, बिलासपुर संभाग के जिले भीगेंगे; 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; संक्रांति तक ठंड से राहत
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में फिर मौसम बदलने वाला है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में आज (रविवार) और कल (सोमवार) गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ेगी जिससे अगले तीन से चार दिनों में रात का तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। इससे ठंड कम होगी। 13 और 14 जनवरी को सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में सुबह कोहरा छाया रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर से आ रही हवा की दिशा बदलने लगी है जिसके कारण रात का तापमान बढ़ने लगा है। इससे शीतलहर की स्थिति कम होने लगी है।