छत्तीसगढ़
शिवराज आएंगे छत्तीसगढ़ : नए पीएम आवासों की देंगे सौगात, अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इसके लिए उनके कार्यक्रम को लेकर मिनट 2 मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे नगपुरा के लिए 11.30 बजे रवाना होंगे। जहां पर वे मंदिर में विधि- विधान से पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर को प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे।