दो टीआई समेत 26 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला: बिलासपुर में एसपी की सख्ती के बाद भी नहीं सुधर रहे पुलिसकर्मी, एएसआई लाइन अटैच
बिलासपुर/ बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने एक बार फिर दो टीआई सहित 26 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता जांजगीर के लिए रिलीव कर दिए गए है। उनकी जगह एसपी कार्यालय में शिकायत शाखा संभाल रहे टीआई कृष्ण चंद्र सिदार को नया प्रभारी बनाया है। वहीं, निरीक्षक दामोदर मिश्रा को पुलिस लाइन से शिकायत शाखा में पदस्थ किया गया है। सकरी थाने में धरना देने से नाराज एसपी ने एएसआई धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है।
एसपी रजनेश सिंह ने बुधवार को 26 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें एसआई और एएसआई भी इधर से उधर किए गए हैं। एसआई आदित्य ठाकुर को तारबाहर से यातायात थाना भेजा गया है। एएसआई विमला मनहर को लाइन से तोरवा, सुरेंद्र तिवारी और अशोक मिश्रा को सकरी थाना भेजा गया है। वहीं सकरी थाने में पदस्थ एएसआई धनेश साहू को लाइन अटैच किया गया है।