छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 22 जनवरी तक
बिलासपुर/ एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत तिफरा वार्ड क्रमांक 08 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रकाशित सूची कार्यालय आयुक्त, नगर निगम बिलासपुर जोन क्रं. 02 एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। आवेदन की तिथि 08 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक है। आवेदन पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिल्हा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता होगी। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों पर स्व प्रमाणित होना अनिवार्य है।