सोमवार 6 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष– पुराना विवाद हल होने से प्रसन्नता होगी, नियोजित कामकाज बनेगा, व्यय पर नियंत्रण रखकर कार्य करें. परामर्श लेना उचित रहेगा.
वृषभ– आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें, बाधायें दूर होंगी, पारिवारिक सुख एवं आनन्द रहेगा,भाग्योदय के अवसर सामने आयेंगे.
मिथुन– नये संपर्को से लाभ होगा, मित्र वर्ग मदद करेगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, नियोजित कार्य पूरे होंगे, यश मिलेगा.
कर्क- जमीन संबंधी मामले पक्ष में हल होंगे, विवादास्पद मामले बातचीत से हल होंगे, मनोरंजन पर खर्च होगा, अचानक लाभ का योग है.
सिंह– निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, मनोरंजन के कार्यो पर खर्च होगा. फोन पर कोई खुश खबरी मिलेगी. बनता हुआ कार्य उलझ सकता है.
कन्या– मेहमानों की आवाजाही में व्यस्त रहेंगे, मेहनत का लाभ मिलेगा, आर्थिक संतुलन बनाये रखें, राजकीय कार्यो में सफलता प्राप्त होगी.
तुला- जिसे आप घाटे का सौदा मान रहे हैं, उसमें अच्छा लाभ होगा, धार्मिक कार्य पूजा पाठ लेखनादि के कार्यो में रूचि रहेगी, सम्मान प्राप्त होगा.
वृश्चिक– जहां तक बने यात्रा न करना हितकर रहेगा, घर में किसी के सहयोग से काम बनेगा, मांगलिक कार्यो पर खर्च की अधिकता रहेगी.
धनु– पारिवारिक आनन्दोत्सव होगा, सुख शांति मिलेगी, दूर दराज की यात्रा हो सकती है, मानसिक सौहाद्रता बनी रहेगी.
मकर– कुछ सामाजिक व्यस्तता सामने आयेगी, अकारण तनाव को टालें, अतिथि का आगमन होगा, जिसकी व्यवस्था करना पड़ेगी, संतान सुख मिलेगा.
कुम्भ- संतान सुख मिलेगा, विवादास्पद मामले टालने का प्रयास करें, धार्मिक आयोजन में शामिल होकर खुशी होगी, दुविधा की स्थिति से बचें.
मीन– परिश्रम अधिक करना पडे़ेगा, अनपेक्षित कार्यो पर खर्च होगा, उदर विकार से कष्ट होगा, अनुभव की कमी से लाभ में कमी होगी.
व्यापार-भविष्य:-
पौष शुक्ल सप्तमीं को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ शक्कर, के भाव में जट, पाट, बारदाना, गेहॅू, जौ, चना, ज्वार, बाजरा, उड़द मॅूग, में तेजी होगी, आज जिस वस्तु में पिछले दिन के भाव टूटें उसी में तेजी मानें, भाग्यांक 1441 है.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, स्वस्थ्य, हष्टपुष्ट, मिलनसार होगा. विचार सुलझे हुये रहेंगे, परिश्रमी एवं लगनशील होगा. शिक्षा साधारण होते हुये भी अच्छा प्रभाव जमायेगा, मनोरंजन घूमने फिरने आदि का शौकीन होगा. आर्थिक संपन्न रहेगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक तनाव रहेगा. मन और मस्तिष्क में चिन्ता रहेगी. स्वास्थ्य कष्ट होगा, और परेशानी में वृद्धि होगी. वर्ष के मध्य में शिक्षाा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता के योग है. वर्ष के अन्त में सामाजिक कार्यो में ख्याति प्राप्त होगी. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शिक्षाा में सफलता प्राप्त होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक तनाव रहेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य स्वास्थ्य कष्ट होगा. सामाजिक ख्याति प्राप्त होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता के योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ सतर्कता बांछनीय. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को पूव निर्धारित कार्यो में अधिकाकारियों का सहयोग लेना पड़ेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.
पंचांग:-
रा.मि. 16 संवत् 2081 पौष शुक्ल सप्तमीं चन्द्रवासरे शाम 6/30, उत्तराभाद्रपद नक्षत्रे रात 7/36, परिघ योगे रात 2/51, गर करणे सू.उ. 6/45 सू.अ. 5/15, चन्द्रचार मीन, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
सोम ता. 06 भद्रा 6 बजकर 29 मिनिट रात से 5 बजकर 29 मिनिट रातअंत तक, गुरू गोकुलदास जन्मोत्सव (छ.ग.),