छत्तीसगढ़
4-16 जनवरी तक 6 ट्रेनें कैंसिल…कई के बदले रूट: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, रेलवे ने यात्रियों की बढ़ाई मुसीबतें
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली दुर्ग-उधमपुर, बिलासपुर-टाटानगर समेत 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही 3 गाड़ियों का रूट बदला गया है। ऐसे में ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरे जोन में भी काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के कारण उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग के साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के स्टेशनों में ब्लॉक लिया जाएगा।